आज यानी 28 जनवरी को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन से मात दी। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम की ओर से गेंदबाजों ने तो काफी अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली।
बेन डकेट के अलावा लियम लिविंगस्टोन ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 43 रनों की आक्रामक पारी खेली। कप्तान जोस बटलर ने 24 रन बनाए, जबकि आदिल रशीद ने 10* रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। चक्रवर्ती के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
इंग्लैंड ने जीता तीसरा टी20 मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और 26 रन से मुकाबला गंवा बैठी। मेजबान टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 40 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। हार्दिक पांड्या के अलावा अभिषेक शर्मा ने 24 रनों की पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा 18 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेमी ओवरटन ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि Brydon Carse ने चार ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के साथ इंग्लैंड 5 मैचों की टी20 सीरीज में बनी हुई है। फिलहाल टीम इंडिया इस टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है।