
इस समय टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके।
वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में चार ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि, इंग्लैंड की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं हुई थी और फिल साल्ट पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। 7 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
हालांकि वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान जोस बटलर का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। जोस बटलर के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, Brydon Carse और जोफ्रा आर्चर का विकेट हासिल किया।
एक बार फिर चमके वरुण चक्रवर्ती
सोशल मीडिया पर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। अभी तक इस टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया है। वरुण चक्रवर्ती की इसी गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड इस समय काफी खराब स्थिति में है।
इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अभी तक दोनों मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। 5 मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। इंग्लैंड को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें तीसरे टी20 को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड इस मैच में काफी पीछे है। इंग्लैंड की ओर से इस मैच में सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए जबकि लियम लिविंगस्टोन ने 43 रन का योगदान दिया।