IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टाॅस हारते ही रोहित शर्मा ने नाम किया ये शर्मनाक रिकाॅर्ड, ब्रायन लारा की बराबरी पर पहुंचे

मार्च 9, 2025

Spread the love
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

CT 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल मैच आज 9 मार्च को खेला जा रहा है। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दूसरी ओर, मुकाबले में टाॅस हारने के साथ भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक शर्मनाक रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि यह कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने वनडे फाॅर्मेट में कुल 12वीं बार टाॅस गंवाया है। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार टाॅस गंवाने वाले संयुक्त रूप से पहले कप्तान बन गए हैं।

रोहित ने इस मामले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है।, जिन्होंने अक्टूबर 1998 से लेकर मई 1999 के बीच कुल 12 टाॅस गंवाए थे। तो वहीं, नीदरलैंड के पीटर बोरन ने भी मई 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार वनडे में 11 टाॅस हारे थे।

वनडे मैचों में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे अधिक टॉस हारने की लिस्ट

रोहित शर्मा – 12 बार (नवंबर 2023 से मार्च 2025*)

ब्रायन लारा – 12 बार (अक्टूबर 1998 से मई 1999)

पीटर बोरन – 11 बार (मार्च 2011 से अगस्त 2012)

IND vs NZ चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (IND):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड (NZ):

विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंट्नर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्क, नाथन स्मिथ।

भारत और न्यूजीलैंड का वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड-

मैच119
भारत61
न्यूजीलैंड 50
नो रिजल्ट07
टाई01

दुबई स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का प्लेइंग रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने दुबई में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 9 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले है, जिसमें से दो मैचों में हार का सामना किया और एक मैच का नतीजा नहीं निकला था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है