
अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि किंग कोहली (28017*) अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान व बाएं हाथ के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28016) को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली ने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कर दिखाया। कोहली को संगाकारा को पीछे छोड़ने के लिए इस मैच से पहले सिर्फ 43 रनों की जरूरत थी। तो वहीं, जैसे भी भारतीय पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ सिंगल लिया, वैसे ही कोहली ने इस कीर्तिमान को अपने नाम किया।
अब कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर (34,357) से पीछे हैं। हालांकि, अब जबकि कोहली ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, तो सचिन का यह रिकाॅर्ड तोड़ना शायद अब कोहली के लिए संभव ना हो।
सबसे तेज 28 हजारी बने विराट कोहली
साथ ही बता दें कि इस मैच में विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। कोहली ने यह कीर्तिमान महज 624 पारियों में हासिल कर लिया है।
तो वहीं, वडोदरा जारी में जारी पहले वनडे मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो भारत न्यूजीलैंड से मिले 301 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम इस रन चेज में कंट्रोल में नजर आ रही है। भारत ने 23 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद एक विकेट के नुकसान पर कुल 135 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 52* और शुभमन गिल 46* रन बनाकर मौजूद हैं।









