
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआत 21 जनवरी से नागुपर में होगी। इंडियन एक्सप्रेस की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तिलक को पेट में चोट लगी है, जिसके कारण वह ब्लैक कैप्स के खिलाफ आगामी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे।
इस चोट को लेकर उन्हें एक सर्जरी करानी है, और संभावना है कि वह अगले महीने 7 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने तिलक वर्मा के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। लेकिन संभावना है कि यह रिप्लेसमेंट शुभमन गिल तो कतई नहीं होंगे।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा बुधवार (7 जनवरी) को नाश्ते के बाद पेट में दर्द महसूस करने के लिए राजकोट में अपनी घरेलू टीम हैदराबाद के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे। उन्होंने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में डॉक्टरों से परामर्श लिया है।
तो वहीं, इस मामले को लेकर बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा- “आज (बुधवार) तिलक को पेट में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत राजकोट के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां कई स्कैन किए गए और रिपोर्ट सीओई के डॉक्टरों को भेज दी गई है। डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिससे उबरने में उन्हें तीन से चार सप्ताह लगेंगे। इस वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ पूरे टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने की उनकी संभावना बहुत कम है।”
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 2026 का पूरा शेड्यूल
| मैच | तारीख | समय (IST) | वेन्यू |
| पहला टी20 | 21 जनवरी | शाम 7 बजे | वीसीए स्टेडियम, नागपुर |
| दूसरा टी20 | 23 जनवरी | शाम 7 बजे | शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायुपर |
| तीसरा टी20 | 25 जनवरी | शाम 7 बजे | बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी |
| चौथा टी20 | 28 जनवरी | शाम 7 बजे | एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
| पांचवां टी20 | 31 जनवरी | शाम 7 बजे | ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम |









