IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट के पहले ही घंटे में बैकफुट पर टीम इंडिया, विराट, सरफराज बिना खाता खोले हुए आउट
बेंगलुरु टेस्ट मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे सरफराज और विराट।
अद्यतन – अक्टूबर 17, 2024 10:36 पूर्वाह्न
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन यानी बुधवार 16 अक्टूबर को बारिश के कारण टॉस नहीं हुआ था। ऐसे में दूसरे दिन टॉस हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अभी तक सही साबित होता हुआ नजर नहीं आया है।
दरअसल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का पहले सेशन का खेल जारी है। पहले सेशन में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की। रोहित शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करते हुए दिखे लेकिन अंत में वो 16 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित के आउट होने के बाद इस मैच में विराट कोहली नंबर तीन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन यहां वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही William ORourke की गेंद पर लेग स्लिप में कैच आउट हुए। वहीं उसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान भी बिना खाता खोले चलते बने। सरफराज मैट हेनरी की गेंद पर डेवोन कॉनवे को कैच थमा बैठे।
आपको बता दें कि इस वक्त भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 12.3 ओवर में 13 रन बना चुकी है और इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने एक भी बॉउंड्री नहीं लगाया है। बारिश की वजह से इस वक्त खेल रुका हुआ है। अब देखने ये दिलचस्प होगा कि पंत और यशस्वी किस तरह से टीम इंडिया की वापसी करवाते हैं।
भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। शुभमन गिल की जगह सरफराज खान और आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया है। न्यूजीलैंड की टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। वहीं टीम इंडिया ने आकाश दीप की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया और वो तीन स्पिनर्स के साथ इस मैच में उतरे हैं।