IND vs NZ 2026: ‘नीतीश कुमार रेड्डी को और मौके दिए जाने चाहिए, भले ही वह फेल हो जाएं’ – T20 वर्ल्ड कप विजेता का बेबाक बयान

जनवरी 10, 2026

Spread the love
Nitish Kumar Reddy (image via X)

इरफान पठान का मानना ​​है कि हार्दिक पांड्या इसलिए इतने अच्छे क्रिकेटर बने क्योंकि उन्हें भारत के लिए खेलने के रेगुलर मौके मिले। इरफान चाहते हैं कि नीतीश कुमार रेड्डी को भी भारत की प्लेइंग XI में लंबा मौका मिले, ताकि वह अपने स्किल्स को बेहतर बना सकें और टीम का अहम हिस्सा बन सकें।

पठान ने टीम मैनेजमेंट से गुजारिश की है कि अगर रेड्डी फेल भी होते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर न करें, खासकर इसलिए क्योंकि देश में सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी है। पठान ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर का इंटरनेशनल लेवल पर प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी को छोड़कर बहुत शानदार नहीं रहा है, लेकिन उन्हें लगता है कि ज्यादा मौके मिलने पर वह अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर पाएंगे।

फैंस को नितीश कुमार रेड्डी के साथ भी सब्र रखना होगा: इरफान

इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “नितीश कुमार रेड्डी को और मौके दिए जाने चाहिए, भले ही वह फेल हो जाएं। ऐसे ज्यादा ऑलराउंडर नहीं हैं जो 130 kmph की स्पीड से गेंदबाजी कर सकें और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकें। हार्दिक पांड्या आज जो खिलाड़ी हैं, वह इसलिए बने क्योंकि उन्हें पहले 2-3 साल रेगुलर खिलाया गया। सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और फैंस को नितीश कुमार रेड्डी के साथ भी सब्र रखना होगा, जैसा उन्होंने पहले पांड्या के साथ रखा था।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर हम सब्र नहीं दिखाएंगे, तो हम कभी भी पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदलते हुए नहीं देख पाएंगे। अब तक नितीश कुमार रेड्डी से परफॉर्मेंस नहीं आई है। मेलबर्न में टेस्ट सेंचुरी के बाद, हमने टेस्ट में उनसे कुछ खास नहीं देखा है। जब उन्हें व्हाइट-बॉल क्रिकेट में मौके मिले हैं, तो वहां भी उन्होंने अच्छा नहीं किया है। लेकिन ऐसे स्किलसेट वाले दूसरे खिलाड़ी नहीं हैं।”

रेड्डी अब तक 10 टेस्ट, दो वनडे और चार टी20आई खेल चुके हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी का तीनों फॉर्मेट में बल्ले से औसत क्रमशः 26.4, 27 और 45 है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 45.75 की औसत से पांच टेस्ट विकेट और 23.67 की औसत से तीन टी20आई विकेट लिए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है