
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि मुकाबले में टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम इंडिया की ओर से साउथ अफ्रीका की पारी का 7वां ओवर हार्दिक करने आए।
इस दौरान पांड्या ने इनफाॅर्म व खतरनाक ट्रिस्टन स्टब्स को 9 रनों के निजी स्कोर पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। बता दें कि यह टी20आई क्रिकेट में हार्दिक पांड्या का 100वां विकेट था।
इसके साथ ही अब हार्दिक भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। पांड्या से पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह पहले ही टी20 क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं, और दोनों के साथ एक खास एलीट लिस्ट में शामिल हुए।
भारत को जीत लिए चाहिए मात्र 118 रन
दूसरी ओर, आपको मैच की पहली पारी के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, मुकाबले में प्रोटियाज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पिछले मैच के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद टीम ने 3.1 ओवर तक रीजा हेंड्रिक्स (0) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) के विकेट गंवा किए। साथ ही ट्रिस्टन स्टब्स 9 और काॅर्बिन बाॅश सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दे पाए। हालांकि, कप्तान एडेन मार्करम ने 46 गेंदों में छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 61 रनों की कप्तानी पारी खेली, और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
तो वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, और सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला।








