IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

दिसम्बर 15, 2025

Spread the love
IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान भारत ने 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की है।

तो वहीं, इस जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने महज 118 रनों का लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रखा, जिसे मैन इन ब्लू ने 3 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। खैर, सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरे टी20 मैच का हाल

मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका मात्र 117 रनों पर ऑलआउट हो गई। पिछले मैच के हीरो क्विंटन डिकाॅक 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।

इसके बाद टीम ने 3.1 ओवर तक रीजा हेंड्रिक्स (0) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) के विकेट गंवा किए। साथ ही ट्रिस्टन स्टब्स 9 और काॅर्बिन बाॅश सिर्फ 4 रनों का ही योगदान दे पाए। हालांकि, कप्तान एडेन मार्करम ने 46 गेंदों में छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 61 रनों की कप्तानी पारी खेली, और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

तो वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, और सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से मिले 118 रनों के टारगेट को 15.5 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 35, शुभमन गिल ने 28 और सूर्यकुमार यादव ने 12 रनों की पारी खेली, तो तिलक वर्मा 25* और शिवम दुबे 10* रन बनाकर नाबाद रहे। साउथ अफ्रीकी की ओर से लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सेन व काॅर्बिन वाॅश को 1-1 विकेट मिला।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है