
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। तो वहीं, टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के बाद, अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। गौरतलब है कि वनडे सीरीज का पहला मैच रांची स्थित JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज से शुभमन गिल गर्दन की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। इस वजह से अनुभवी विकेटकीपर केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। गिल के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा के ओपनर जोड़ीदार के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल को वरीयता दी जा सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला टीम मैनेजमेंट का ही होगा।
बता दें कि जायसवाल ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ एक ही वनडे मैच खेला है। हालांकि, कम अनुभवी के बाद भी उन्हें रांची वनडे में मौका मिल सकता है। इसके अलावा तीसरे नंबर पर दिग्गज विराट कोहली और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा के खेलने की संभावना है।
हालांकि, इस नंबर पर तिलक को वनडे क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत से टक्कर देखने को मिल सकती है। 5वें नंबर पर केएल राहुल खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने इस नंबर पर पिछले कुछ समय में वनडे क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है। इस लिहाज से मैनेजमेंट राहुल के बल्लेबाजी क्रम को नहीं बदलना चाहेगा।
दूसरी ओर, ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रवींद्र जडेजा, वाॅशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है। ये तिकड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी में हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलती हई नजर आई थी। साथ ही कुलदीप यादव स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल होंगे, तो अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के प्लेइंग इलेवन में बतौर पेसर खेलने की संभावना है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत की संभावित 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।









