
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत की टीम मैनेजमेंट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है। स्टेन ने कहा कि अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा” था और यह किसी भी तरह से समझदारी वाला फैसला नहीं था।
यह सब तब हुआ जब भारत 214 रन का बड़ा लक्ष्य चेज कर रहा था। मुल्लनपुर के मैदान पर भारत ने शुभमन गिल का विकेट पहले ही ओवर में खो दिया। इसके बाद उम्मीद थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 पर आएंगे, लेकिन टीम ने अक्षर पटेल को ऊपर भेज दिया। अक्षर ने 21 गेंदों पर 23 रन बनाए, जबकि सुर्या चौथे नंबर पर आए।
स्टेन ने JioHotstar पर कहा अक्षर आपका बेस्ट बैटर नहीं है कि आप ऐसी ट्रायल एंड एरर करें। ये बड़ा गलत फैसला था। हां, वो बल्लेबाजी कर सकता है, लेकिन उन्हें नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा था। रोल ही साफ नहीं था।
स्टेन ने अक्षर को नंबर 3 भेजने के फैसले पर सवाल उठाए
स्टेन ने यह भी कहा कि अगर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बनाना होता या बल्लेबाजी पावरप्ले में आक्रामक रखने का प्लान होता तो बात अलग थी। लेकिन यहां राइट-हैंडर आउट हुआ था और आप दो लेफ्ट-हैंडर्स को ऊपर ले आए। यह समझ से परे है।
आज जैसा मैच था, जहां आप 2 – 1 की बढ़त ले सकते थे, वहां बेस्ट बैटर्स को पहले भेजना चाहिए था। दूसरी ओर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने भी टीम मैनेजमेंट को स्पष्ट संदेश दिया कि ऊपर के तीन बल्लेबाज हर मैच में फिक्स होने चाहिए।
उन्होंने कहा टॉप-3 की भूमिका स्पेशलिस्ट की होती है। चाहे आप लक्ष्य सेट कर रहे हों या पीछा कर रहे हों इन तीनों को फिक्स रखना चाहिए। ये रोल बदलते रहेंगे तो खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी ही नहीं समझ पाएंगे।
उथप्पा ने कहा कि पिंच-हिटर का इस्तेमाल सही परिस्थिति में ठीक है, लेकिन हर मैच में प्रयोग करना भारत को बड़े टूर्नामेंट में नुकसान पहुंचा सकता है। भारत ने पहला मैच कटक में जीता था, लेकिन दूसरे मैच में मुल्लनपुर में टॉप ऑर्डर के जल्दी टूट जाने से टीम 51 रन से हार गई।









