IND vs SA 2025: ‘विराट के टाइम की पिच बनवाओ’ कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार के बाद बोला पूर्व दिग्गज

नवम्बर 16, 2025

Spread the love
IND vs SA 2025 (Image Credit- Twitter X)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। साथ ही यह मैच भी सिर्फ 3 दिनों में खत्म हो गया।

दूसरी ओर, भारतीय टीम की ईडन गार्डन्स की टर्निंग पिच पर हुई शर्मनाक हार के बाद, पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जाफर ने क्यूरेटर्स से पूर्व कप्तान विराट कोहली के समय जैसी पिचें बनाने की गुहार लगाई है।

वसीम जाफर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय टीम की 30 रनों से हार के बाद, वसीम जाफर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में जाफर ने कहा-

“लगता है हमने न्यूजीलैंड सीरीज हार से कोई सबक नहीं सीखा है। ऐसी पिचों पर हमारे स्पिनरों और विरोधी टीम के स्पिनरों के बीच का अंतर कम हो जाता है। हमें पारंपरिक भारतीय पिचों पर वापस जाना होगा, जैसे 2016-17 सीजन में थी जब विराट कप्तान थे और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था।”

देखें वसीम जाफर की यह पोस्ट

खैर, अब जबकि साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच को जीतकर 1-0 की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। देखने लायक बात होगी कि आगामी टेस्ट मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट किस तरह की पिच की डिमांड करता है, या फिर तैयार करवाता है।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मुकाबला 22 नवंबर, शनिवार से गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि इस मुकाबले में भारतीय टीम फाइट बैक करती है या फिर साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में भी बाजी मार, टेस्ट सीरीज को अपने नाम करेगी?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है