
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 19 दिसंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान भारत ने 30 रनों से जीत दर्ज, टी20 सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तिलक वर्मा (73) और हार्दिक पांड्या (63) की शानदार पारियों के दम पर 232 रनों का टारगेट साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा। हालांकि, जब साउथ अफ्रीका इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 201 रन ही बना पाई व मैच में उसे 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5वें टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। भारत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 231 रन बनाए।
इससे पहले भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (34) और संजू सैमसन (37) ने पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर, टीम को शानदार शुरुआत दी। इसके बाद तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 10 चौके व 1 छक्के की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली, तो हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63* रनों की तूफानी पारी खेली। साउथ अफ्रीका की ओर से काॅर्बिन बाॅश को 2 और ओटीनल बार्टमैन व जाॅर्ज लिंडे को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब साउथ अफ्रीका भारत से मिले 232 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 201 रन ही बना पाई। मैच में साउथ अफ्रीका के लिए सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने 65 रनों की बेस्ट पारी खेली, तो डेवाल्ड ब्रेविस ने 31 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। भारत की ओर से गेंदबाजी में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह व हार्दिक पांड्या को 1-1 विकेट मिला।









