
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 28 दिसंबर, रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में मेजबान भारतीय टीम ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत दर्ज करते हुए, लगातार चौथे मुकाबले में जीत हासिल की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 222 रनों का एक मजबूत लक्ष्य श्रीलंका के सामने जीतने के लिए रखा, लेकिन जब श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह रिकाॅर्ड 196 रन बनाने के बावजूद भी यह मैच 30 रनों से हार गई।
भारत बनाम श्रीलंका, चौथे महिला टी20 मैच का हाल
मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। मेजबान भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर कुल 221 रन बनाए।
पहले विकेट के लिए भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (80) और शेफाली वर्मा (79) ने रिकाॅर्ड 162 रनों की साझेदारी की, जो भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही भारत के लिए विकेटकीपर रिचा घोष ने 40* और हरमनप्रीत कौर ने 16* रन बनाए। श्रीलंका की ओर से मालसा शेहानी व निमशा मधुशनी को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब श्रीलंका भारत से मिले 222 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 191 रन ही बना पाई, व मैच में उसे 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, श्रीलंका के लिए खुशी की बात रही कि वह अपना टी20आई इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। दूसरी ओर, भारत की ओर से गेंदबाजी में अरुंधती रेड्डी और वैश्नवी शर्मा को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा स्पिनर श्री चरणी को 1 विकेट मिला।








