ICC Womens T20 World Cup, 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का 7वां मैच आज 6 अक्टूबर, रविवार को भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं पाकिस्तान की मैच में शुरूआत कुछ शानदार नहीं रही है। बता दें कि पाकिस्तानी पारी के पहले ही ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर, सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। फिरोजा 4 गेंदों में बिना कोई रन बनाए, पहले ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड आउट हो गई।
देखें रेणुका सिंह ठाकुर ने किस तरह किया गुल फिरोजा को बोल्ड
पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए रखा
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 105 रन बनाए।
पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 17 रन बनाए, तो मिडिल ऑर्डर में सिदरा आमीन (8), ओमैमा सोहेल (3) और आलिया रियाज (4) ने बल्लेबाजी में निराश किया। इसके अलावा कप्तान फातिमा सना भी सिर्फ 13 रन ही बना पाई। लेकिन पूर्व कप्तान निदा डार ने 28 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से पाकिस्तान इस स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
दूसरी ओर, मैच में भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, और शुरू से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लगातार अंतराल पर विकेट निकाले। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में अरुधंती रेड्डी ने 3 तो श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना को 1-1 विकेट मिला।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि क्या भारत पाकिस्तान से मिले 106 रनों के टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं?