INDW vs WIW: धोनी-विराट के साथ एलीट क्लब में शामिल हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर

दिसम्बर 22, 2024

No tags for this post.
Spread the love

INDW vs WIW: धोनी-विराट के साथ एलीट क्लब में शामिल हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर

महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत महान मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं

Harmanpreet Kaur (Pic Source X)

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाली 10वीं भारतीय खिलाड़ी हैं। भारतीय मेन्स क्रिकेट में एमएस धोनी, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और कपिल देव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जबकि महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत महान मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं।

बता दें कि 22 दिसंबर को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला गया। जहां हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने 26 मैचों में 53.26 की औसत से 1012 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक, पांच अर्द्धशतक शामिल है। वहीं इस दौरान सितंबर 2022 में कैंटरबरी में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 143 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।

वनडे में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

  • एमएस धोनी – 200 मैचों में 6641 रन
  • विराट कोहली – 95 मैचों में 5449 रन
  • मिताली राज – 155 मैचों में 5319 रन
  • मोहम्मद अज़हरुद्दीन – 174 मैचों में 5239 रन
  • सौरव गांगुली – 146 मैचों में 5082 रन
  • राहुल द्रविड़ – 79 मैचों में 2658 रन
  • सचिन तेंदुलकर – 73 मैचों में 2454 रन
  • रोहित शर्मा – 48 मैचों में 2204 रन
  • कपिल देव – 74 मैचों में 1564 रन
  • हरमनप्रीत कौर – 26 मैचों में 1012 रन

चोट के बाद हरमनप्रीत ने की वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में हरमनप्रीत कौर की वापसी से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली। वह नवी मुंबई में पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी के बाद बाहर चली गईं, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने कार्यभार संभाला। वह चोट के कारण आखिरी के दो टी20 मैचों में नहीं खेल पाई थीं। अब उनके वापसी से भारतीय खेमा काफी मजबूत नजर आया।

मुकाबले में हरमनप्रीत ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। वहीं भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच 110 रनों की साझेदारी की मदद से 314 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवर में 103 रनों पर सिमट गई और 211 रनों के विशाल अंतर से मैच हार गई। इस तरह मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8