Ipl की सबसे अनलकी Xi जिन्होंने एक बार भी ट्रॉफी नहीं की अपने नाम

अप्रैल 6, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Virat Kohli and Chris Gayle. (Photo by MANAN VATSYAYANA/AFP/GettyImages)

इंडियन प्रीमियर लीग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट में गिना जाता है और तमाम क्रिकेटर्स इसमें भाग लेना चाहते हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

हालांकि कुछ ऐसे भी धाकड़ खिलाड़ी है जो अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए हैं। आज हम आपको आईपीएल की अनलकी 11 के बारे में बताते हैं।

1- वीरेंद्र सहवाग

David Warner and Virender Sehwag (Image Credit- Twitter X)

वीरेंद्र सहवाग को दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। चाहे कोई भी गेंदबाज हो सहवाग को हमेशा ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। हालांकि वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी को एक बार भी अपने नाम नहीं किया है।

2- क्रिस गेल

Chris Gayle (Photo Source: Getty Images)

क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। चाहे कोई भी गेंदबाज हो क्रिस गेल ने हमेशा ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए उनकी जमकर क्लास लगाई है। क्रिस गेल ने तीन बार आईपीएल का फाइनल खेला है लेकिन एक बार भी वह इस टूर्नामेंट को जीत नहीं पाए हैं।

3- विराट कोहली

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

विराट कोहली उन कुछ खिलाड़ियों में से एक है जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन को भी खेला था और आईपीएल 2025 में भी भाग ले रहे हैं। हालांकि वह कभी भी इस ट्रॉफी को नहीं जीत पाए हैं। विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने 2016 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

4- एबी डी विलियर्स

AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)

एबी डी विलियर्स की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल के कई सीजन यह दिग्गज खिलाड़ी भाग ले चुका है लेकिन उन्होंने अभी तक एक बार भी इसे अपने नाम नहीं किया है।

5- बेन स्टोक्स

Ben Stokes. (Photo Source: IPL/BCCI)

बेन स्टोक्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। वह इस समय इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान है। बेन स्टोक्स भी इस लिस्ट में शामिल है। 2017 सीजन में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ एक रन से हार गई थी।

6- क्रिस मॉरिस

Chris Morris. (Photo Source: IPL/BCCI)

क्रिस मॉरिस साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर हैं। क्रिस मॉरिस भी आईपीएल में भाग ले चुके हैं लेकिन वह भी इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीत नहीं पाए हैं।

7- इरफान पठान

Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी की ओर से भाग लिया है। हालांकि वह एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने में नाकाम रहे हैं।

8- अनिल कुंबले

Anil Kumble with Rahul Dravid. (Photo by Ritam Banerjee-IPL 2010/IPL via Getty Images)

भारत के पूर्व स्पिनर और दुनिया के घातक गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले भी आईपीएल की ट्रॉफी को नहीं जीत पाए हैं। अनिल कुंबले की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2009 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी लेकिन उन्हें डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

9- जहीर खान

Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)

भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए। उन्होंने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी की ओर से भाग लिया लेकिन एक बार भी वह इस टूर्नामेंट को जीत नहीं पाए।

10- डेल स्टेन

Dale Steyn and Virat Kohli. (Photo by Cameron Spencer – GCV/GCV via Getty Images)

डेल स्टेन की बात की जाए तो उन्होंने हमेशा ही साउथ अफ्रीका की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आक्रामक गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। यही नहीं आईपीएल में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीत नहीं पाए हैं।

11- अमित मिश्रा

Amit Mishra (Photo Source: Twitter/X)

दिग्गज स्पिनर अमित शर्मा भी इस लिस्ट में है। अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। हालांकि उन्होंने एक बार भी इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8