Ipl के 18 साल हुए पूरे, इस टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मेंस पर डालिए नजर

अप्रैल 18, 2025

No tags for this post.
Spread the love
IPL (Image Credit- Twitter X)

18 अप्रैल 2008 को शुरू हुए टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत के समय किसी भी नहीं सोचा था कि यह टी20 लीग कुछ ही समय में दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग बन जाएगी। आज के समय में इस प्रीमियर टी20 लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं और खेलने की चाह रखते हैं।

तो वहीं, आईपीएल में साल दर साल कई बड़े और अनोखे क्रिकेट रिकाॅर्ड्स बनते हुए नजर आते हैं। साथ ही कुछ खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर, भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से भी क्रिकेट खेल चुके हैं, जैसे हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट की दो सफल टीम हैं, तो डेविड वाॅर्नर और विराट कोहली सफल बल्लेबाज।

खैर, आज इस खबर में हम आपको आईपीएल के 18 कमाल के सीजन के दौरान बने कुछ बड़े, अनोखे रिकाॅर्ड्स और टाॅप परफाॅर्मस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं आईपीएल के टाॅप परफाॅर्मस के बारे में:

ये हैं आईपीएल के टाॅप परफाॅर्मस

सबसे ज्यादा रन – विराट कोहली (8252)

बेस्ट बैटिंग एवरेज (कम से कम 2000 रन) – केएल राहुल (45.99)

बेस्ट बैटिंग स्ट्राइक रेट (कम से कम 1000 गेंद खेलीं हों) – आंद्रे रसेल (173.53)

सर्वोच्च व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर –  क्रिस गेल (175*)

सबसे ज्यादा शतक – विराट कोहली (8)

सबसे ज्यादा अर्धशतक – डेविड वाॅर्नर (62)

सबसे ज्यादा छक्के – क्रिस गेल (357)

सबसे तेज अर्धशतक – यशस्वी जायसवाल (13 गेंद)

सबसे तेज शतक – क्रिस गेल (30 गेंद)

सर्वाधिक विकेट – युजवेंद्र चहल (211)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े – अल्जारी जोसेफ (6/12)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (न्यूनतम 50 विकेट) – लसिथ मलिंगा (19.79)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इकॉनमी (न्यूनतम 250 ओवर) – मुथैया मुरलीधरन (6.67)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 250 ओवर) – आंद्रे रसेल (14.46)

सबसे ज्यादा पांच विकेट – जेम्स फॉकनर, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह (2 बार)

सर्वाधिक विकेटकीपिंग आउट – एमएस धोनी (197)

कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत – एमएस धोनी (134)

सबसे ज्यादा टाइटल – चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (पांच बार)

सबसे ज्यादा टाइटल (कप्तान) – एमएस धोनी और रोहित शर्मा (पांच बार)

खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा ट्राॅफी – रोहित शर्मा और अंबाती रायुडू

(नोट: यह आंकड़े 17 अप्रैल 2025 तक के हैं)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8