Ipl में बेहद कम ही देखने को मिलता है ऐसा नजारा, कोहली और पडिक्कल ने पेश किया फिटनेस का शानदार नमूना, देखें वीडियो

अप्रैल 21, 2025

Spread the love
Virat Kohli and Devdutt Padikkal. (Photo Source: IPL/BCCI)

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने विकेट के बीच रन भागने के दौरान गजब की फिटनेस दिखाई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों ने पंजाब के फील्डरों के सामने चालाकी दिखाते हुए दौड़कर चार रन पूरा कर लिए, जिसे दखकर पंजाब के खिलाड़ी हैरान रह गए। देवदत्त पडिक्कल ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने भाग कर पूरे किए 4 रन

रविवार को खेले गए डबल हेडर के पहले मुकाबले में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब की पारी में तीसरे ओवर के दौरान अर्शदीप सिंह अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। देवदत्त ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया था लेकिन बाकी के गेंदों पर कम रन बने थे। हालांकि अंतिम गेंद पर पडिक्कल ने डीप मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर रन लेने के लिए दौड़े।

पहले दोनों बल्लेबाज तीन रन लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाउंड्री पर फील्डर नेहाल वढेरा ने पैर से गेंद रोका और तेज गति होने के कारण आगे निकल गए, जिससे दोनों बल्लेबाजों को चौथे रन के लिए वापस आने का मौका मिल गया। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने दौड़कर चार रन पूरे किए। उनके विकेट के बीच तेज रफ्तार दौड़ देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मैच की बात करें तो विराट कोहली की 73 रनों की पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हाराया। इसी के साथ आरसीबी ने दो दिन पहले अपने घर मिली शिकस्त का भी मेजबानों से बदला लिया।

पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु के सामने जीत के लिए 158 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर को आरसीबी ने विराट कोहली की दमदार पारी के दम पर 7 गेंदें और इतने ही विकेट रहते चेज किया। इस जीत के साथ ही RCB के पास अब पॉइंट्स टेबल में 10 अंक हो गए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है