
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला जाना है। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे।
ऋषभ पंत का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। ऋषभ पंत के आईपीएल में आंकड़ों की बात की जाए तो 111 मैच में उन्होंने 35.31 के औसत और 148 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं। यही नहीं ऋषभ पंत के नाम आईपीएल में एक शतक भी है जबकि उन्होंने 18 अर्धशतक बनाए हैं। धाकड़ खिलाड़ी का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 128* रन है।
अब आगामी सीजन में भी ऋषभ पंत को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन पिछले सीजन में इतना अच्छा नहीं रहा था और यही वजह है की फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को टीम से रिलीज कर दिया। केएल राहुल की कप्तानी पिछले सीजन में निराशाजनक रही थी और टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं हो पाई थी।
ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। ऋषभ पंत अब आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 को अपने नाम जरुर करना चाहेगी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है। ऋषभ पंत कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की बात की जाए तो उनका बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है और टीम के पास ऑलराउंडर भी धमाकेदार है। हालांकि टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप थोड़ा कमजोर है। आईपीएल 2025 में टीम के तेज गेंदबाजों को धमाकेदार गेंदबाजी करनी होगी और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी। स्पिनर्स भी अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाते हुए नजर आ सकते है।