
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के बाद शार्दूल ठाकुर सुर्खियों में बने हुए हैं। आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में शार्दुल अनसोल्ड रहे थे। उनको किसी ने भाव तक नहीं दिया था। लेकिन अब वही शार्दुल दो मैचों में छह विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर हैं। आप सोच रहे होंगे कि ऑक्शन में अनसोल्ड में रहने के बाद आखिर शार्दूल की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में एंट्री हुई कैसे? इस सवाल का जवाब खुद इस ऑलराउंडर ने दिया है।
मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने को लेकर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि आईपीएल नीलामी का दिन उनके जीवन का एक खराब दिन था। उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में जब लखनऊ सुपरजायंट्स की तरफ से बुलावा आया तो उन्होंने फैसला लेने में एक मिनट की भी देरी नहीं की। शार्दूल ने कहाकि आईपीएल में ऐसा चलता रहता है।
शार्दुल ठाकुर को सबसे पहले इस खिलाड़ी ने किया था कॉल
दुर्भाग्य से कुछ टीमों में खिलाड़ी घायल हुए। एलएसजी सबसे पहले मेरे पास पहुंची थी, इसलिए मैंने उनका ऑफर एक्सेप्ट कर लिया। आखिर कौन था, जिसकी कॉल पर शार्दुल लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ गए। इसके जवाब में शार्दूल बताते हैं कि उन्हें जहीर खान ने कॉल किया था।
शार्दुल ठाकुर ने कहाकि मेरे लिए मैच जीतना अहम है। मैं विकेट या रन का कॉलम नहीं देखता। मैं बस एक मैच जीतने वाला इंपैक्ट क्रिएट करना चाहता हूं। उन्होंने कहाकि एसआरएच के बल्लेबाज गेंदबाजों पर टूट पड़ते हैं। ऐसे में गेंदबाजों को भी बल्लेबाजों पर टूट पड़ने की जरूत है। इस टीम के खिलाफ यही हमारा प्लान था।
SRH के खिलाफ मैच में शार्दुल ने झटके 4 विकेट
गौरतलब है कि दो मैचों में शार्दुल ने जिस अंदाज में गेंदबाजी की है, उसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा है। लोग नाराज भी हैं कि आखिर नीलामी में टीम मालिकों ने उन्हें इग्नोर कैसे कर दिया। SRH के खिलाफ मैच में शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दूसरे ही ओवर में दो लगातार गेंदों पर पहले अभिषेक शर्मा और फिर पिछले मैच में शतक लगाने वाले ईशान किशन को चलता कर दिया। इसके अलावा उन्होंने दो अन्य विकेट भी लिए। उन्होंने इस मैच में टोटल 4 विकेट लिए।