
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आईपीएल के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), सभी फ्रेंचाइजी के 10 कप्तानों और टीम मैनेजर के साथ एक स्पेशल मीटिंग करने वाली है। बता दें कि यह स्पेशल मीटिंग 20 मार्च को मुंबई के बीसीसीआई मुख्यालय में होगी।
क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इसको लेकर एक आधिकारिक ई-मेल बीसीसीआई और आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सभी भाग लेने वाली 10 फ्रेंचाइजियों को भेज दिया है। बीसीसीआई हेडक्वार्टर में यह मीटिंग कुल आधे घंटे की होगी, लेकिन पूरा प्रोग्राम 4 घंटे का होगा।
इस स्पेशल मीटिंग का मकसद सभी टीमों के कप्तान और मैनेजर को आईपीएल 2025 के लिए किए गए सभी परिवर्तन और नए नियमों से अवगत कराना है। इस मीटिंग के बाद मुंबई ताज होटल में एक स्पाॅन्सर एक्टिविटी भी होगी।
इसके बाद अंत में सभी 10 कप्तानों की एक साथ फोटो ली जाएगी, जैसा कि पिछले कुछ समय से यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले परंपरा चली आई है। हालांकि, पहले यह ग्रुप फोटो पहला मैच होस्ट करने वाले शहर में होती था। लेकिन इस बार यह मुंबई में होगी।
पहला मैच केकेआर बनाम आरसीबी
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। यह मैच क्रिकेट फैंस को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होता हुआ दिखेगा। साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इस बार इसी मैदान पर खेला जाएगा।
इसके अलावा आगामी आईपीएल सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने कप्तानों के नामों की घोषणा कर दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान की घोषणा 16 मार्च को की, उन्होंने अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया है।
जबकि हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस), रुतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स), रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), पैट कमिंस (सनराइजर्स हैदराबाद), ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स), श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), अजिंक्य रहाणे (कोलकाता नाइट राइडर्स) और शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स) के कप्तान हैं।