This content has been archived. It may no longer be relevant
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पहली बार इंपैक्ट खिलाड़ी नियम को लागू किया गया है। इस नियम की तमाम लोग चर्चा कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग मैच में भी हमने इस नए नियम का इस्तेमाल होते हुए देखा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने बल्लेबाज अंबाती रायडू को तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे से रिप्लेस किया और वो इस टूर्नामेंट के सबसे पहले इंपैक्ट खिलाड़ी बने। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस में चोटिल केन विलियमसन की जगह इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में साईं सुदर्शन को अपने खेमे में शामिल किया।
इस नए नियम को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक BCCI ने इस नए नियम को लागू करके बहुत अच्छा काम किया है। सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘इस नए नियम को अच्छी तरह से समझने में थोड़ा समय जरूर लगेगा क्योंकि परिस्थितियां भी काफी नई है। टाटा IPL 2023 की सभी 10 टीमों के साथ भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। उन्हें इसके बारे में अच्छी तरह से समझने में थोड़ा समय जरूर लगेगा।’
BCCI ने इंपैक्ट खिलाड़ी नियम को लागू कर बहुत ही अच्छा काम किया: हरभजन सिंह
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने इसी को लेकर कहा कि, ‘यह सच में काफी नया नियम है। अब आप किसी भी खिलाड़ी को कभी भी बदल सकते हैं जो कि सच में काफी अच्छी बात है। BCCI ने इस नए नियम को लागू करके बहुत ही अच्छा काम किया।’
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की ओर से 36 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।









