This content has been archived. It may no longer be relevant
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच से पहले बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि पहले कुछ मैचों से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी, अब पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने वाली है और लीग का पहला मैच चेन्नई और गुजरात के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। तो वहीं इस पहले मैच को जीतकर दोनों टीमें जीत का मूमेंटम अपनी ओर करना चाहेंगी।
A post shared by CricTracker (@crictracker)
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का अपडेटेड स्क्वाॅड-
एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवाॅन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा और सिसंडा मागला।
बता दें कि यह पहली बार नही हैं कि इंजरी के चलते किसी टीम का खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो गया हो। इससे पहले राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विल जैक, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस से जसप्रीत बुमराह, तो पंजाब किंग्स से जाॅनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके है। दूसरी तरफ अभी तक चेन्नई ने मुकेश चौधरी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है।
तो वहीं आपको मुकेश चौधरी के पिछले सीजन के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 मैचों में 9.31 की इकोनाॅमी से 16 विकेट अपना नाम किए थे। इस दौरान उनका औसत 26.50 का रहा था। साथ ही इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट लेना रहा।









