Ipl 2023: टॉस के समय चौथे विदेशी खिलाड़ी का नाम ही भूल गए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन

अप्रैल 1, 2023

Spread the love

This content has been archived. It may no longer be relevant

IPL 2023: टॉस के समय चौथे विदेशी खिलाड़ी का नाम ही भूल गए पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन

इस बेहतरीन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

Shikhar Dhawan (Pic Source-Twitter)

इस समय मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जा रहा है। इस बेहतरीन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से जब उनके चार विदेशी खिलाड़ियों का नाम पूछा गया तो उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम तो काफी अच्छी तरह से लिया लेकिन वो चौथे खिलाड़ी का नाम भूल गए।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जबरदस्त मात दी। आज इस सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में इस समय मोहाली में खेला जा रहा है।

जब शिखर धवन टॉस हार गए तो भारत के पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने उनसे 4 विदेशी खिलाड़ियों का नाम पूछा। शिखर धवन ने टॉस के बाद कहा कि, ‘हम लोगों ने भी पहले फील्डिंग का ही सोचा था। हमारी टीम काफी बैलेंस है और हम लोगों को पूरा भरोसा है कि इस मैच में हम लोग काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

टीम ने काफी मेहनत की है और सब की यही दुआ है कि इस सीजन में सब लोग अच्छा प्रदर्शन करें। पंजाब किंग्स भी ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब हैं और मैं भी टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरे विदेशी खिलाड़ी हैं- भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस, सैम करन और मुझे चौथा नाम याद नहीं आ रहा है।’

IPL 2023 के दूसरे मुकाबले के लिए ये रही पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI:

पंजाब किंग्स

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स सब्स्टीट्यूट

ऋषि धवन, अथर्व तायड़े, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी, हरप्रीत सिंह भाटिया

कोलकाता नाइट राइडर्स:

मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स सब्स्टीट्यूट

सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीज

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है