आईपीएल 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया। 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब ने जबरदस्त शुरुआत की, लेकिन डेब्यूटेंट मयंक यादव ने तीन विकेट चटकाकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद पंजाब किंग्स वापसी नहीं कर सकी। इस जीत के साथ लखनऊ ने अपनी पहली जीत दर्ज की।
लखनऊ ने दिया 200 रनों का विशाल लक्ष्य
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रनों का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 38 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
मीडिल ऑर्डर में निकोलस पूरन ने शानदार 42 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या ने तेजी से रन बटोरे और मात्र 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए। पंजाब की ओर से सैम करन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को दो विकेट मिले।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पंजाब किंग्स
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शुरुआत जबरदस्त की। ओपनर शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने लखनऊ के गेंदबाजों को निशाने पर लिया और पावरप्ले में 61 रन बना डाले। दोनों यहीं नहीं रुके। उन्होंने 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इन दोनों की साझेदारी को मयंक यादव ने तोड़ा।
बेयरस्टो 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके LSG के लिए डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने बैक-टू-बैक विकेट चटकाए। प्रभसिमरन सिंह (19) और जितेश शर्मा (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं सैम करन भी बिना खाता खोले आउट हो गए। मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद टीम संभल नहीं सकी और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी।
शिखर धवन अकेले लड़ते नजर आए, लेकिन वह भी दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 50 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। लिविंगस्टोन 28 रन और शशांक 9 रन बनाकर नाबाद लौटे।
मयंक यादव ने फेंकी आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद
मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज (155.8 KPH) गेंद फेंकी। यादव ने अपने चार ओवर के स्पैल में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहसिन खान ने दो विकेट चटकाए।