इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मैच आज यानी 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह लखनऊ सुपर जायंट्स का इस सीजन का अपने घर में पहला मैच है।
बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक इस सीजन में एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने इस सीजन के अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेली थी। हालांकि टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।
पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया था जबकि आरसीबी के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में बन सकते हैं।
1- क्विंटन डी कॉक आईपीएल में 3000 रन पूरा कर सकते हैं
Quinton de Kock
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्विंटन डी कॉक अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे थे। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ आगामी मैच में अनुभवी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। बता दें, क्विंटन डी कॉक ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 97 पारी में 134 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 2911 रन बनाए हैं।
अगर क्विंटन डी कॉक पंजाब किंग्स के खिलाफ 89 रन बना लेते हैं तो वो इस शानदार टूर्नामेंट में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। यही नहीं यह उपलब्धि हासिल करने वाले क्विंटन डि काक तीसरे दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड एबी डी विलियर्स हासिल कर चुके है जिन्होंने आईपीएल में 5162 रन बनाए हैं जबकि इस लिस्ट में दूसरे पर फाफ डु प्लेसिस है जिन्होंने इस शानदार टूर्नामेंट में 4168 रन बनाए हैं।