Ipl 2024: तो क्या सच में दिनेश कार्तिक थे एलिमिनेटर मैच में एलबीडब्ल्यू? जाने आवेश खान से इसके बारे में सब कुछ

मई 23, 2024

Spread the love
Avesh Khan (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराया और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बनाई।

हालांकि इस मुकाबले के दौरान आरसीबी के दिनेश कार्तिक आवेश खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होते हुए बाल-बाल बचें। आरसीबी की पारी के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान की एक गेंद दिनेश कार्तिक के पैड पर लगी जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों ने फील्ड अंपायर से अपील की। फील्ड अंपायर ने तुरंत दिनेश कार्तिक को आउट दिया। हालांकि इसके बाद आरसीबी के अनुभवी खिलाड़ी ने रिव्यू की मांग की। रिव्यू में देखा गया कि जब गेंद बल्ले के पास थी तब कुछ आवाज आई थी जिसके बाद तीसरे अंपायर ने दिनेश कार्तिक को नॉटआउट करार दिया।

तमाम लोगों का मानना था कि यह गेंद बल्ले से नहीं लगी है और आवाज बल्ले और पैड के साथ में लगने से निकली है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी इस फैसले से नाखुश थे। हालांकि कार्तिक राजस्थान के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आवेश खान ने दिनेश कार्तिक को लेकर बड़ा बयान दिया। उनके मुताबिक Benefit Of Doubt दिनेश कार्तिक के पक्ष में गया।’

आवेश खान ने दिनेश कार्तिक के एलबीडब्ल्यू को लेकर अपना पक्ष रखा

आवेश खान ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘जब आप गेंदबाजी कर रहे होते हैं तब आपके इमोशन काफी ऊपर होते हैं। उस समय हर गेंदबाज रिव्यू की मांग करता है। जब फैसला बड़ी स्क्रीन पर आया तब मुझे भी थोड़ा शक हुआ। Benefit Of Doubt दिनेश भाई के पक्ष में गया। अंपायर ने सही फैसला लिया।’

आवेश खान ने आगे कहा कि, ‘पिछले साल जब मैं लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहा था तब मैं आईपीएल में 10 रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेल कर आया था जहां मैंने 320 ओवर फेंके थे। मेरा शरीर बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा था और जितनी भी मैं कोशिश कर रहा था उसका बिल्कुल भी रिजल्ट नहीं निकल रहा था। गेंदबाज के रूप में आपको टी20 में 4 ओवर कड़ी मेहनत के साथ फेंकने पड़ते हैं।’

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है