Ipl 2024: मुंबई बनाम राजस्थान मुकाबले में पांड्या का फैंस ने वानखेड़े में बू के साथ किया हार्दिक स्वागत, देखें वीडियो

अप्रैल 1, 2024

Spread the love
Mumbai Indians vs Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल के जारी 17वें सीजन का 14वां मैच आज 1 अप्रैल, सोमवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स के बीच, मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं इस मैच के टाॅस के समय मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

फैंस ने हार्दिक का बू के साथ किया स्वागत

बता दें कि मुकाबले के दौरान जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टाॅस के लिए मैदान पर गए, तो जैसे ही प्रजेंटर संजय मांजरेकर ने हार्दिक का नाम लिया, तो स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस ने तेजी से बू करना शुरू कर दिया। साथ ही फैंस की बू करने की वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गई। तो वहीं इस समय मांजेरकर ने फैंस से हार्दिक के प्रति व्यवहार ठीक करने के लिए भी कहा।

देखें इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था, और रोहित शर्मा की जगह अपना नया कप्तान नियुक्त किया था। फ्रेंचाइजी के इस फैसले के बाद हार्दिक लगातार फैंस के निशाने पर हैं, जिसकी एक झलक आज के मैच में देखने को मिली है।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

मुंबई इंडियंस (MI): ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, आकाश मढ़वाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी

राजस्थान राॅयल्स (RR): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है