Ipl 2025: अगर ये तीन मैच राजस्थान रॉयल्स नहीं जीती, तो ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से रह जाएगा अधूरा

अप्रैल 15, 2025

Spread the love
Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 में पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। टीम पहले 6 मैचों में से सिर्फ दो ही मैच जीत पाई है। संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं थे, इसीलिए पहले तीन मैचों में रियान पराग ने कप्तानी की थी, जिसमें से टीम सिर्फ दो ही मैच जीत पाई। संजू के कप्तान बनने के बाद भी रॉयल्स की किस्मत नहीं बदली। टीम ने पंजाब किंग्स को 50 रन से जरूर हराया। लेकिन फिर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अगला मुकाबला 16 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने वाली है। दिल्ली की टीम जारी सीजन में अब तक शानदार खेल दिखाती हुई नजर आई है, लेकिन उन्हें पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम वापसी अगर आगामी मैच में वापसी कर जीत दर्ज कर लेती है तो फिर राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

आइए आपको राजस्थान रॉयल्स के उन तीन अहम मुकाबलों के बारे में बताते हैं, जिसे उन्हें हर हाल में जीतना होगा।

RR vs LSG, लखनऊ के खिलाफ जयपुर में

दिल्ली कैपिटल्स के बाद राजस्थान रॉयल्स अपने घर सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करेगी। टीम को घर पर खेले गए पिछले मैच में बेंगलुरु के हाथों 9 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी। टीम वापसी कर लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना चाहेगी। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 में राजस्थान और लखनऊ ने सिर्फ एक मैच में बाजी मारी है।

RCB vs RR, बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड अभी तक घर पर कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स इस चीज का फायदा उठाकर उन्हें 24 अप्रैल को चिन्नास्वामी में पटखनी दे सकती है। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 33 मैचों में से 16 में बेंगलुरु और 14 में राजस्थान ने जीत दर्ज की है।

RR vs GT, गुजरात के खिलाफ जयपुर में

लखनऊ सुपर जायंट्स के बाद राजस्थान रॉयल्स घर पर 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस का सामना करेगी, जो जारी सीजन में शानदार खेल दिखा रही है। होम कंडिशन का फायदा उठाते हुए राजस्थान इस मैच को जीतना जरूर चाहेगी। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 7 मैचों में से गुजरात ने 6 और राजस्थान ने सिर्फ एक ही मैच जीते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है