
गलत टीम आचरण की वजह से इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन ने, जारी आईपीएल 2025 में शानदार तरीके से शुरुआत की है। आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला गया।
इस मैच में किशन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106* रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली। किशन की इस पारी के चलते मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया है।
बता दें कि यह आईपीएल में किशन का पहला शतक था। साथ ही किशन द्वारा यह शतक लगाने के बाद, फैंस सोशल मीडिया पर मांग करने लगे कि किशन की जल्द से जल्द भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी होनी चाहिए।
दूसरी ओर, ईशान किशन की इस कमाल की पारी के बाद उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार का बड़ा बयान सामने आया है। किशन के कोच ने उम्मीद जताई है कि इस पारी के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
किशन के कोच ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आईपीएल 2025 में ईशान किशन की इस शतकीय पारी को लेकर, उत्तम मजूमदार ने एनडीटीवी के हवाले से कहा- यह पारी उनके लिए भारतीय टीम के लिए वापसी के दरवाजे खोल सकती है। मेरा आशीर्वाद उसके साथ है और वह बस इसी तरह खेलता रहे।
आईपीएल के बाद बहुत सारी सीरीज आने वाली हैं, जैसे एशिया कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026, और मुझे लगता है कि वह जिस तरह से खेलते हैं और उनका विश्व रिकॉर्ड (वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक) को भी कभी नहीं भुलाया जाएगा।
किशन ने घरेलू क्रिकेट सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया और शतक बनाए हैं। इस आईपीएल से पहले इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैचों में उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए। यह पारी उन्हें काफी आत्मविश्वास देने वाली है।