
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 चुनी है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है।
साथ ही आकाश ने मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन को दो तरह से चुना है, पहला अगर जसप्रीत बुमराह खेलते हैं और दूसरा अगर वह नहीं खेलते हैं, तो प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। बता दें कि बुमराह आईपीएल 2025 के शुरूआती मैचों में खेलने से चूक सकते हैं। फिलहाल वह बीजीटी 2024-25 सीरीज के आखिरी टेस्ट दौरान हुई बैक इंजरी से रिकवर हो रहे हैं।
आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
बता दें कि हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम का प्रीव्यू करते हुए कहा- प्लेइंग 11 दो तरह से बनाई जा सकती है। टीम को तय करना होगा कि वे क्या करना चाहते हैं। पहला विकल्प रोहित शर्मा के साथ रयान रिकेल्टन को रखना है।
आप विल जैक्स को नंबर 3 पर रख सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ दिक्कतें भी हैं क्योंकि सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर आ जाएंगे, तिलक वर्मा नंबर 5 पर, हार्दिक पांड्या नंबर 6 पर और आप नमन धीर को नंबर 7 पर ला सकते हैं।
फिर मिशेल सेंटनर नंबर 8 पर। बहुत गहराई है लेकिन रोहित शर्मा को छोड़कर हर कोई अपने स्थान से नीचे बल्लेबाजी कर रहा है। मैं मान रहा हूँ कि बुमराह फिट हैं, इसलिए आपको सेंटनर के बाद दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह मिलेंगे, और आप एक गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल कर सकते हैं।
चोपड़ा ने आगे कहा- हालांकि, अगर बुमराह उपलब्ध नहीं हैं या आपको लगता है कि आप कुछ अलग करना चाहते हैं, तो आप रोहित शर्मा और विल जैक्स के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, फिर नंबर 3 पर सूर्या, नंबर 4 पर तिलक, नंबर 5 पर हार्दिक, नंबर 6 पर नमन धीर और नंबर 7 पर रॉबिन मिंज को रख सकते हैं।
फिर आप नंबर 8 पर मिशेल सेंटनर के साथ जा सकते हैं, और फिर तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं, या फिर आप मुजीब उर रहमान को भी खिला सकते हैं।