आईपीएल 2025 के लिए काफी तेजी से तैयारी चल रही हैं। इसी क्रम में टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होने वाला है। तो वहीं इस ऑक्शन में उम्मीद है कि सभी 10 टीमें अपने बचे हुए पर्स का सही से इस्तेमाल करते हुई नजर आएंगी।
खैर, इस बार के ऑक्शन में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) टीम से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से 3 खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। आइए, इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:
3. अनुज रावत (Anuj Rawat)
आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी अनुज रावत को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है। रावत को टीम ने साल 2024 के ऑक्शन में 3.4 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। तो वहीं अनुज के टैलेंट और विकेटकीपिंग को देखते हुए कई टीमें उनके लिए बोली लगाती हुई नजर आ सकती है। आईपीएल में खेले गए 24 मैचों में खिलाड़ी ने 19.88 की औसत से कुल 318 रन बनाए हैं।