IPL 2025: इटली का पहला खिलाड़ी जिसने मेगा ऑक्शन के लिए किया रजिस्टर, जानें कौन है ?
यह पहली बार है कि जब इटली के किसी खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर किया है।
अद्यतन – नवम्बर 6, 2024 4:12 अपराह्न
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है और यह 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में आयोजित होगा। वहीं मेगा ऑक्शन के लिए कुछ 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। इसमें एक इटली का खिलाड़ी भी है। यह पहली दफा है कि जब इटली के किसी खिलाड़ी ने ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवाया है। तो आइए जानते हैं इटली का वह कौन खिलाड़ी है।
दरअसल, इस खिलाड़ी का नाम थॉमस ड्रेका है। वह तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल नीलामी के लिए रजिस्टर करने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने खुद को ऑलराउंडर कैटेगरी के तहत 30 लाख रुपये के बेस वैल्यू पर लिस्ट किया है।
आपको बता दें कि थॉमस ने चार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वह ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा ले चुके हैं। थॉमस ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए छह पारियों में 10.63 की औसत और 6.88 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए और संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
क्या मेगा ऑक्शन में थॉमस को मिलेगा कोई खरीदार
उन्होंने सरे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इसकी बदौलत वॉल्व्स ने सरे के खिलाफ 198 रनों को डिफेंड किया। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने ब्रैम्पटन को अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचाने में मदद की। हालांकि, क्वालीफायर 2 में ब्रैम्पटन हार के बाद एलिमिनेट हो गया। अब देखना है कि आईपीएल में उन्हें कोई खरीदार मिलता है या नहीं?
मेगा ऑक्शन के लिए भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। दक्षिण अफ्रीका के कुल 91 प्लेयर्स ऑक्शन में उतरेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए खुद का नाम रजिस्टर करवाया है। मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों में से सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा, क्योंकि 204 स्लॉट ही भरे जाएंगे। अब देखना है कि मेगा ऑक्शन में किन-किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है?