
आईपीएल 2025 का शानदार मैच इस समय राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यह मैच आरसीबी फैंस के लिए खास है।
दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मैच में स्पेशल ग्रीन जर्सी पहने हुए नजर आ रही है। वातावरण को बेहतर करने के लिए आरसीबी टीम ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में पांच मैच खेले हैं जिसमें से तीन मैच उन्होंने जीते हैं जबकि दो मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। टीम के छह अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो 5 मैच में उन्होंने दो में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। टीम के चार अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI की बात की जाए तो उन्होंने कोई भी बदलाव नहीं किया है। टीम को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
राजस्थान रॉयल्स टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा की प्लेइंग XI में वापसी हुई है। वानिन्दु हसरंगा राजस्थान रॉयल्स के पिछले मैच में भाग नहीं ले पाए थे। उन्हें फजलहक फारूकी की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। राजस्थान रॉयल्स को अगर यह मैच जीतना है तो नहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाना होगा। वहीं आरसीबी को मैच जीतने के लिए मेजबान को जल्द से जल्द आउट करना होगा।
यह रही राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI:
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI:
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हैट्मेयर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीकशाणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI:
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हैज़लवुड, स्येश शर्मा, यश दयाल