Ipl 2025: इस सीजन की टॉप 5 गेंदबाजी जोड़ी के बारे में जाने यहां

अप्रैल 26, 2025

Spread the love
Gujarat Titans (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 में अभी तक कई धमाकेदार मुकाबले खेले जा चुके हैं और ऐसे कुछ गेंदबाज हैं जिन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

सभी टीम यही चाहती हैं कि बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी मैच में अपनी छाप छोड़े और इसे अपने नाम करें। इस सीजन में भी कुछ गेंदबाजों की जोड़ी ने सिर्फ पावरप्ले में ही नहीं बल्कि डेथ ओवर में भी घातक गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला है। आज हम आपको ऐसी ही आईपीएल 2025 की टॉप 5 गेंदबाजी जोड़ी के बारे में बताते हैं।

5- दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2025 में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मुंबई इंडियंस की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पावरप्ले में इन दोनों ही गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है।

पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में इस सीजन दीपक चाहर तीसरे स्थान पर है। ट्रेंट बोल्ट की बात की जाए तो उन्होंने चार विकेट झटके हैं।

4- कुलदीप यादव और विपराज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके पीछे कुलदीप यादव और विपराज निगम की गेंदबाजी का बहुत बड़ा हाथ है।

इन दोनों ही गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विरोधी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। कुलदीप यादव की बात की जाए तो उन्होंने 8 मैच में 11 विकेट झटके हैं। यही नहीं युवा स्पिनर ने भी उनके साथ अच्छी तरह से निभाया है।

3- वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण (कोलकाता नाइट राइडर्स)

सिर्फ इस सीजन ही नहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने पिछले कुछ सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी की।

2025 संस्करण की बात की जाए तो वरुण चक्रवर्ती ने 8 पारी में 9 विकेट झटके हैं जबकि सुनील नारायण के नाम 7 विकेट हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला है।।

2- जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

इन दोनों ही गेंदबाजों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। भुवनेश्वर कुमार की बात की जाए तो पावरप्ले में तो उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है लेकिन डेथ ओवरों में वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

जोश हेजलवुड की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 6 विकेट झटक लिए हैं। बचे हुए मुकाबलों में भी इन दोनों गेंदबाजों को बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

1- प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर (गुजरात टाइटंस)

गुजरात टाइटंस इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका के टॉप पर है और इन दोनों ही गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी की है। 30 गेंदबाज की बात की जाए तो उन्होंने 12 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 8 पारी में 9 विकेट झटके हैं जबकि साई किशोर ने 7 पारी में 9 विकेट अपने नाम किए है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है