
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाल ही में कप्तान हुए नियुक्त अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले टीम से जुड़ चुके हैं। अजिंक्य रहाणे को हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। अनुभवी बल्लेबाज ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आज यानी 11 मार्च को टीम से जुड़ गए हैं। उनका फ्रेंचाइजी में शानदार तरीके से स्वागत हुआ और अनुभवी बल्लेबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स की ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए भी देखा गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। उन्होंने 2012 और 2014 सीजन को गौतम गंभीर की कप्तानी में जीता था जबकि 2024 सीजन को टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने नाम किया था।
हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को टीम से रिलीज कर दिया जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को स्क्वॉड में जगह दी। अजिंक्य रहाणे के शानदार स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम का उपकप्तान नियुक्त किया
बता दें कि आगामी सीजन में जहां एक तरफ अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन भी आईपीएल में धुआंधार रहा है और उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी की है।
यही नहीं आगामी सीजन से पहले मेगा निजामी में कोलकाता फ्रेंचाइजी में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया जिन्हें 2025 संस्करण में कमाल का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।