IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद कुछ इस प्रकार हो सकती है दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI
मेगा ऑक्शन के बाद काफी मजबूत दिख रही है दिल्ली कैपिटल्स
अद्यतन – नवम्बर 26, 2024 3:53 अपराह्न
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में खत्म हुआ। दो दिन चले इस ऑक्शन में 10 टीमों ने मिलाकर कुल 182 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें से 62 विदेशी खिलाड़ी थे। इन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों ने 639.15 करोड़ रुपए खर्च किए। साथ ही देशी-विदेशी मिलाकर कुल 395 खिलाड़ियों को कोई भी खरीददार नहीं मिला।
दूसरी ओर, इस मेगा ऑक्शन में साल 2020 आईपीएल सीजन की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी अपनी ऑक्शन रणनीति से क्रिकेट जगत को खासा प्रभावित किया। टीम ने इस ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर, अपनी कोर टीम को और ज्यादा मजबूत कर लिया है।
दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सिर्फ 14 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा, तो साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ दो करोड़ के बेस प्राइस में खरीदकर टीम में शामिल किया।
इसके अलावा पिछले आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क को DC ने सिर्फ 11.75 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ लिया। साथ ही डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट टी नरटराजन को दिल्ली ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा।
आईपीएल ऑक्शन के खत्म होने के बाद, जियो सिनेमा के कमेंट्री पैनल ने 10 में से सबसे ज्यादा नंबर दिल्ली की ही टीम को दिए। मेगा ऑक्शन के बाद डीसी काफी मजबूत नजर आ रही है और अभी से उसे खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
देखें मेगा ऑक्शन के बाद DC की सबसे मजबूत प्लेइंग XI
जैक फ्रेजर मैगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, टी नटराजन, (मोहित शर्मा – इम्पैक्ट प्लेयर)
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) का फुल स्क्वाॅड
केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल. डोनावेन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टॉर्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार।