Ipl 2025: गुजरात टाइटंस की आर्मी आगामी सीजन के लिए है पूरी तरह से तैयार, यहां देखें पूरा स्क्वॉड

नवम्बर 25, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Gujarat Titans (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने इस नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। यह पांच खिलाड़ी शुभमन गिल, राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान और राहुल तेवतिया थे।

हालांकि मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने कई शानदार खिलाड़ियों पर बोली लगाकर उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। जोस बटलर को आगामी सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।

गुजरात टाइटंस ने आगामी सीजन के लिए अपनी गेंदबाजी लाइनअप को काफी मजबूत कर दिया है। भले ही उन्होंने आगामी सीजन से पहले मोहम्मद शमी को रिलीज कर दिया था लेकिन मोहम्मद सिराज को टीम ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी आगामी सीजन में गुजरात टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। यह दोनों खिलाड़ियों का साथ इशांत शर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी देते हुए नजर आएंगे।

टीम इंडिया के जबरदस्त ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी और धाकड़ गेंदबाजी की थी।

यह रहा गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कगिसो रबाडा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, गेराल्ड कोट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, गुरनूर बरार, अरशद खान, जयंत यादव, इशांत शर्मा, कुमार कुशाग्र, मानव सुथार, निशांत संधू, अनुज रावत।

बता दें कि, गुजरात टाइटंस ने कुल 116.80 करोड़ रुपए खर्च किए और उनका पूरा स्क्वॉड 22 खिलाड़ियों का है जिसमें पांच विदेशी खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था और अब 2025 सीजन को भी टीम जरूर जीतना चाहेगी।

नामरोलप्राइस
शुभमन गिलबल्लेबाज16.50 करोड़
राशिद खानगेंदबाज18 करोड़
जोस बटलरबल्लेबाज15.75 करोड़
मोहम्मद सिराजगेंदबाज12.25 करोड़
प्रसिद्ध कृष्णागेंदबाज9.50 करोड़
कगिसो रबाडागेंदबाज10.75 करोड़
साई सुदर्शनबल्लेबाज8.50 करोड़
शाहरुख खानऑलराउंडर4 करोड़
राहुल तेवतियाऑलराउंडर4 करोड़
वाशिंगटन सुंदरऑलराउंडर3.20 करोड़
आर साई किशोरऑलराउंडर2 करोड़
शेरफेन रदरफोर्डबल्लेबाज2.60 करोड़
गेराल्ड कोट्जीगेंदबाज2.40 करोड़
महिपाल लोमरोरऑलराउंडर1.70 करोड़
गुरनूर बरारगेंदबाज1.30 करोड़
अरशद खानऑलराउंडर1.30 करोड़
जयंत यादवऑलराउंडर75 लाख
इशांत शर्मागेंदबाज75 लाख
कुमार कुशाग्रबल्लेबाज65 लाख
मानव सुथारगेंदबाज30 लाख
निशांत संधूऑलराउंडर30 लाख
अनुज रावतबल्लेबाज30 लाख



IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत



IPL इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज-



एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-



विराट कोहली ने 2024 में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को किया अपने नाम



IPL इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-



भारत ने कितनी बार जीता है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें यहां-



BGT में किस बल्लेबाज ने खेली है सर्वोच्च पारी?



IPL 2025 में नहीं खेलेंगे ये 8 स्टार खिलाड़ी



ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी



2024 में T20Is में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8