
इस समय गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मेजबान की ओर से नीतीश राणा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेली।
नीतीश राणा ने इस मैच में 36 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान भारतीय बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इतनी अच्छी नहीं हुई थी और यशस्वी जायसवाल चार रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। यशस्वी जायसवाल अभी तक आईपीएल 2025 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
पहला विकेट जल्द गिरने के बाद नीतीश राणा और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रन की शानदार साझेदारी हुई। संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 20 रन बनाए। नीतीश राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है।
राजस्थान रॉयल्स को यह मैच जीतना है बेहद जरूरी
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स को उनके पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद में हराया था जबकि दूसरे मैच में टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेली थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी लेकिन उन्हें अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। भले ही आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महत्वपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए जरूर देखा जा सकता है।