इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अब आईपीएल 2025 को भी कोलकाता टीम अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। हालांकि आगामी सीजन से पहले कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हे उन्हें रिटेन करना होगा। कोलकाता टीम के लिए यह फैसला लेना बहुत ही मुश्किल होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि 2024 सीजन में बहुत ही कम खिलाड़ी टीम के ऐसे थे जो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
आज हम आपको बताते हैं पांच कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी के बारे में जिन्हें आगामी नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन कर सकता है।
6- फिल साल्ट
Phil Salt (Pic SOurce-X)
कोलकाता नाइट राइडर्स इंग्लैंड के धुआंधार ओपनर फिल साल्ट को आगामी सीजन में रिटेन कर सकते है। आईपीएल 2024 सीजन में फिल साल्ट का प्रदर्शन दमदार रहा था। हालांकि इंग्लैंड के मुकाबलों की वजह से उन्हें टीम का साथ बीच टूर्नामेंट में ही छोड़कर जाना पड़ा था। 2024 सीजन में इस धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने 12 मैच में 39 के ऊपर के औसत से 432 रन बनाए थे।