
आज यानी 5 अप्रैल को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला गया था। इस शानदार मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हराया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंद पर 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और पांच छक्के जड़े। सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान पंजाब किंग्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ आक्रामक प्रहार किया।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल के अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन की पारी खेली जबकि रियान पराग ने 43* रन का योगदान दिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने की शानदार बल्लेबाजी की। राजस्थान रॉयल्स की ओर से नीतीश राणा ने 12 रन बनाए जबकि शिमरोन हेटमायर ने 20 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांशु आर्य बिना खाता खोले ही आउट हो गए। यही नहीं इन्फॉर्म बल्लेबाज और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। जोफ्रा आर्चर ने इस मैच की पहली गेंद पर प्रियांश आर्य को आउट किया और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी पेवेलियन की राह दिखाई। घातक तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के अलावा आर्चर ने अर्शदीप सिंह को भी आउट किया।
पंजाब किंग्स की ओर से नेहाल वढेरा ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने भी सिर्फ 17 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस भी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि पंजाब किंग्स की ओर से नेहाल वढेरा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की तूफानी पारी खेली। यही नहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 30 रन का योगदान दिया। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।