
आईपीएल के आगामी 18वें सीजन का क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं, अब आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से पहले, टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर जियो स्टार ने ‘यहां सब पाॅसिबल है कैंपेन’ लाॅन्च किया है। बता दें कि इस कैंपेन के तहत जियोस्टार ने सभी आईपीएल टीमों के कप्तान के साथ, एक क्रिएटिव एड शूट किया है, जो ‘यहां सब पाॅसिबल है’ की थीम पर आधारित है।
जियो स्टार के इस कैंपेन को जाने-मानें बाॅलीवुड डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है, जो बीते समय में दंगल जैसी सुपरस्टार फिल्म को भी डायरेक्टर कर चुके हैं। फैंस को इस कैंपेन में कुछ स्टार खिलाड़ी जैसे एमएस धोनी, संजू सैमसन, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा आदि नजर आने वाले हैं।
दूसरी ओर, इस कैंपेन को लेकर जियोस्टार के मार्केटिंग हेड विक्रम पासी ने कहा- जियोस्टार में, हम असीमित संभावनाओं में विश्वास करते हैं, और आईपीएल 2025 उन्हें प्रदर्शित करने के लिए एकदम सही मंच है। ‘यहां सब पाॅसिबल है’ सिर्फ एक कैंपेन नहीं है, यह इस टूर्नामेंट को परिभाषित करने वाले जुनून, ऊर्जा और सपनों को श्रद्धांजलि है। 18 वर्षों से, यह सिर्फ क्रिकेट से कहीं बढ़कर रहा है।
यह एक सांस्कृतिक शक्ति रही है, जिसने लाखों लोगों को एकजुट किया है और देश को एक ठहराव पर ला दिया है। इस सीजन में, हमारा अभियान इस वास्तविकता को दर्शाता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि हर दर्शक चाहे वे कहीं भी हों, इस कैंपेन को महसूस करें।