Ipl 2025: डेवाल्ड ब्रेविस ने बेहतरीन कैच पकड़ जैकब बैथल को दिखाया पवेलियन का रास्ता, वायरल हुई वीडियो

मई 3, 2025

Spread the love
Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings, 52nd Match (Image Credit- Twitter X)

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज 3 मई को जारी आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला जा रहा है। बता दें कि मुकाबले में चेन्नई ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और जैकब बैथल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी है। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। हालांकि, दोनों की यह पार्टनरशिप थोड़ी और आगे जा सकती थी, लेकिन बैथल पारी के 10वें ओवर में मथीशा पाथिराना के खिलाफ एक बड़ा शाॅट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए।

तो वहीं, बैथल को आउट करने में सीएसके के डेवाल्ड ब्रेविस ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने इस ओवर में बेहतरीन कैच लपका। बता दें कि ओवर की 5वीं शाॅट ऑफ लेंथ गेंद पर बैथल बड़ा शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में चली गई।

इस दौरान स्क्वायर लेग की ओर से ब्रेविस ने आगे की ओर भागते हुए एक बेहतरीन कैच लपका, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ब्रेविस का यह कैच देखकर हर कोई हैरान रह गया।

देखें किस तरह डेवाल्ड ब्रेविस ने लपका यह कैच

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो आरसीबी ने 13 ओवर बाद 2 विकेट के नुकसान पर कुल 128 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय रजत पाटीदार 6* और देवदत्त पडिक्कल 4* रन बनाकर मौजूद हैं। तो वहीं, विराट कोहली 52 और जैकब बैथल 55 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: जैकब बैथल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है