
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने सोमवार (24 मार्च) को बेटी को जन्म दिया। राहुल बेटी के जन्म की वजह से आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। दिल्ली ने 18वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ एक विकेट से रोमांचक जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। यह मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था।
दिल्ली कैपिटल्स को अब 30 मार्च को दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ इसी मैदान पर खेलना है। ऐसे में राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। उनकी दूसरे मैच में खेलने की पूरी संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि वो दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
DC vs SRH मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे KL Rahul
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 वर्षीय राहुल DC vs SRH मैच में उपलब्ध रहेंगे। राहुल दिल्ली के सीजन ओपनर से पहले कैंप से जुड़े थे मगर रविवार रात को अचानक विशाखापट्टनम से मुंबई में अपनी पत्नी के पास लौट गए। उन्हें दिल्ली के मैनेजमेंट ने स्पेशल परमिशन दी थी। राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया से 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। दोनों पहली बार पेरेंट्स बने हैं।
राहुल को दिल्ली ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले एलएसजी में थे। राहुल शानदार फॉर्म में हैं। वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों की चार पारियों में 140 रन बटोरे। वह तीन बार नाबाद लौटे। हालांकि, राहुल भारत की टी20 टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2022 में खेला था।
ऐसे में राहुल आईपीएल में धमाल मचाकर भारतीय टी-20 टीम में मजबूत दावेदारी पेश करने की फिराक में होंगे। राहुल ने अब तक अपने करियर में 132 आईपीएल मैचों में 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।