
राजस्थान राॅयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जारी आईपीएल का 36वां मैच आज 19 अप्रैल, शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं, इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन उसके लिए यह फैसला अभी तक सही साबित नहीं हुआ है।
इस मुकाबले में लखनऊ की पारी के 8वें ओवर में विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन लपका है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि इस ओवर में वानिंदू हसरंगा द्वारा फेंकी चौथी गेंद पर पंत रिवर्स शाॅट खेलना चाहते थे।
लेकिन गेंद बल्ले से महीन किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई, लेकिन इस दौरान विकेटकीपर जुरले से हल्का सा फंबल हो जाता है। पर दूसरे प्रयास में जुरेल शानदार कैच लपक कर पंत को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।
देखें किस तरह लिया ध्रुव जुरेल ने ऋषभ पंत का कैच
ऋषभ पंत का प्रदर्शन अभी तक रहा है निराशाजनक
दूसरी ओर, जारी सीजन में ऋषभ पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। राजस्थान के खिलाफ 3 रनों से आउट से होने पहले, पंत जारी आईपीएल 2025 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। खबर लिखे जाने पंत ने टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों में 15.14 की बेहद की खराब औसत और 98.14 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 63 रन ही बनाए हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की बड़ी राशि में बिके पंत अभी तक अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान राॅयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि विश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान