
आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ है और गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घातक शुरुआत की है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ 105 मीटर का गगनचुंबी छक्का जड़ा। फिल साल्ट के इस छक्के को देख तमाम क्रिकेट फैंस खुशी से उत्साहित हो गए। मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंद को फिल साल्ट ने शानदार तरीके से खेलते हुए इसे मैदान के बाहर पहुंचाया। हालांकि अगली ही गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए।
मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंद फेंकी जिस पर फिल साल्ट बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे। हालांकि सलामी बल्लेबाज इस गेंद को मिस कर गए और गेंद उनके स्टंप्स पर जा लगी। फिल साल्ट गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए।
यह रही फिल साल्ट के छक्के की वीडियो:
विराट कोहली भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए
मेजबान की ओर से अनुभवी सलामी बल्लेबाज विराट कोहली भी इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। विराट कोहली का विकेट इस मैच में युवा खिलाड़ी अरशद खान ने झटका। तमाम फैंस को आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि वह बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। यही नहीं Devdutt Padikkal भी चार रन बनाकर आउट हो गए।
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने भी सिर्फ 12 रन ही बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है। हेलो कि उनके पास अभी भी ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर सकते हैं। फिलहाल गुजरात टाइटंस ने इस मैच में आरसीबी के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।