
आज यानी 27 मार्च को आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट रहते अपने नाम किया। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फैंस का दिल जीत लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा के अलावा ईशान किशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
ट्रेविस हेड ने 47 रन की बहुमूल्य पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान आक्रामक बल्लेबाज ने पांच चौके और तीन छक्के जड़े। वह एक मात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने लखनऊ टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। नीतीश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया जबकि अनिकेत शर्मा ने 36 रन की आक्रामक पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और एडन मार्करम एक रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पहला विकेट जल्द गिरने के बाद लखनऊ टीम की ओर से मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की तूफानी साझेदारी की। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। यही साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट रही।
दोनों ही खिलाड़ियों ने जड़ा अर्धशतक
इस मैच में जहां एक तरफ सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 31 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की बहुमूल्य पारी खेली वहीं दूसरी ओर निकोलस पूरन ने 26 गेंद पर छह चौके और छह छक्कों की मदद से 70 रन की मैच विनिंग पारी खेली। निकोलस पूरन की पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की। इस साझेदारी की वजह से ही लखनऊ सुपर जायंट्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई। ऋषभ पंत 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि आयुष बडोनी ने सिर्फ 6 रन बनाए।