
आज यानी 30 मार्च को आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया था। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट रहते अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 163 रन पर ढेर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने 37 रन पर अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि ईशान किशन भी दो रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। नीतीश कुमार रेड्डी अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
ट्रेविस हेड को शुरुआत तो मिली लेकिन वह भी सिर्फ 22 रन ही बना पाए। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की तूफानी पारी खेली। अनिकेत वर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। अनिकेत वर्मा एकमात्र बल्लेबाज थे जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को दबाव में डाला हुआ था।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने इस मैच में ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, वियान मुल्डर और हर्षल पटेल का विकेट हासिल किया। घातक गेंदबाज ने पहली बार टी20 क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए हैं। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद मेजबान के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। मिचेल स्टार्क को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा मैच विनिंग अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 50 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी इस पारी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।
युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने 38 रन का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 15 रन की पारी खेली। अभिषेक पोरेल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 34* रन की बहुमूल्य पारी खेली।