IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कोचिंग स्टाफ में बाद बदलाव किया है। आरसीबी ने आगामी 2025 आईपीएल सीजन के लिए ओमकार साल्वी को अपना तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। 43 वर्षीय कोच, अपने व्यापक घरेलू अनुभव के साथ RCB को इस सीजन में खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे। आईपीएल के इतिहास में RCB अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमकार साल्वी को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है और जल्द ही आरसीबी की ओर से आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति फ्रेंचाइजी के लिए रणनीतिक समय पर हुई है। RCB 2025 के आईपीएल सीजन और मेगा ऑक्शन से पहले अपने बैकरूम स्टाफ को मजबूत करना चाहती है।
Omkar Salvi के अंडर में मुंबई ने जीता था रणजी ट्रॉफी का खिताब
ओमकार साल्वी भले ही उतने जाने-माने कोच न हो, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी काफी ज्यादा उपलब्धियां हैं। साल्वी 2023-24 सीजन से पहले मुंबई के हेड कोच के रूप में जुड़े और उन्होंने आते ही मुंबई को 42वीं रणजी ट्रॉफी जिताई। 8 सालों बाद यह मुंबई का पहला रणजी खिताब था और एमसीए ने बाद में साल्वी को एक और सीजन के लिए बरकरार रखने का फैसला किया। इतना ही नहीं फिर उनके अंडर में मुंबई ने 27 साल बाद ईरानी कप जीता।
ओमकार साल्वी का बतौर खिलाड़ी कोई ज्यादा अनुभव नहीं है। वो साल 2005 में रेलवे के लिए सिर्फ एक मैच खेले हैं.उन्होंने करियर में सिर्फ एक ही विकेट हासिल किया लेकिन खिलाड़ियों के बीच में वो बतौर कोच काफी पॉपुलर हैं। इस साल भी उनकी कोचिंग में मुंबई रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप में तीसरे नंबर पर है। टीम ने 5 मैचों में 22 अंक बनाए हुए हैं। साल्वी को आईपीएल का भी अनुभव है. वो कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं।
इससे पहले आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2025 के लिए अपना मेंटर और बैटिंग कोच नियुक्त किया था। कार्तिक और साल्वी इससे पहले केकेआर में भी साथ काम कर चुके हैं।